नई दिल्ली, 11 अगस्त। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए शुक्रवार की रात टीम इंडिया की घोषणा कर दी। बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुआई में जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है, उसमें पिछले माह बांग्लादेश के खिलाफ उतरी टीम से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
A look at #TeamIndia’s squad for the three-match Test series against New Zealand 🙌#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Uuy47pocWM
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ उतरी टीम में कोई बदलाव नहीं
हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें वामहस्त पेसर यश दयाल इकलौते नया चेहरा थे, जिन्हें इस बार नहीं रखा गया है। वैसे, यश दयाल दोनों टेस्ट मैचों की एकादश में जगह नहीं पा सके थे। यानी उनका टेस्ट पदार्पण नहीं हो सका था। यश दयाल के बारे में खबर है कि वह चोटिल हैं।
बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए ऋषभ पंत के साथ वापसी करने वाले अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह को उप कप्तानी सौंपी गई है। टीम में हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव व प्रसिद्ध कृष्णा को सुरक्षित के तौर पर शामिल किया है।
मो. शमी अब तक पूरी तरह फिट नहीं
फिलहाल टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। शमी टखने की चोट से उबर रहे हैं, जिसके लिए इस वर्ष की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी। वह चोट की वजह से 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही मैदान से बाहर हैं।
बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। पुणे में 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट होगा जबकि एक नवम्बर से प्रस्तावित तीसरे व अंतिम टेस्ट की मेजबानी मुंबई करेगा।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज व आकाश दीप।
सुरक्षित खिलाड़ी : हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव व प्रसिद्ध कृष्णा।