1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित : सूर्यकुमार टी20 सीरीज में संभालेंगे कप्तानी, गिल दोनों प्रारूप में उप कप्तान
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित : सूर्यकुमार टी20 सीरीज में संभालेंगे कप्तानी, गिल दोनों प्रारूप में उप कप्तान

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित : सूर्यकुमार टी20 सीरीज में संभालेंगे कप्तानी, गिल दोनों प्रारूप में उप कप्तान

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ इसी माह शुरू हो रही तीन टी20 और उतने ही एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार की शाम भारतीय टीम की घोषणा कर दी। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि टी20 विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके रोहित शर्मा एक दिनी सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे।

शुरुआत में यह चर्चा थी कि दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पंड्या श्रीलंका दौरे की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। लेकिन जल्द ही पंड्या के ऊपर सूर्या का नाम सामने आ गया था और आज इस मुंबइया बल्लेबाज के नाम पर ही बोर्ड की अंतिम मुहर लगी। खैर, टी20 विश्व कप में रोहित के डिप्टी रहे हार्दिक पांड्या सीरीज के दौरान सिर्फ छोटे प्रारूप में खेलेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से खुद को वनडे के लिए पहले ही अनुपलब्ध बता दिया था।

खास बात यह रही कि शुभमन गिल को दोनों प्रारूपों में टीम का उप कप्तान बनाया गया है। गिल ने इस माह की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली 4-1 की जीत के दौरान दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।

मुख्य कोच गंभीर के आग्रह पर रोहित व विराट वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे

गौतम गंभीर का भारत के मुख्य कोच के रूप में यह पहला कार्यकाल होगा और उनके अनुरोध पर रोहित और विराट कोहली ने खुद को तीन वनडे मैचों के लिए उपलब्ध कराया है। पहले यह बताया गया था कि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। वहीं कुलदीप सिर्फ 50 ओवर के प्रारूप में टीम का हिस्सा होंगे जबकि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दोनों प्रारूपों के लिए आराम दिया गया है।

रियान पराग व हर्षित राणा को एक दिनी टीम में पहली बार जगह

टीम की घोषणा का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि रियान पराग और हर्षित राणा ने 50 ओवरों के प्रारूप के लिए भी कट पार कर लिया है। पराग को हाल ही में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था, जब टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे गई थी। उन्हें भारत की कैप भी सौंपी गई थी, लेकिन वह दो पारियों में केवल 24 रन ही बना सके। वहीं राणा को जिम्बाब्वे की यात्रा के बावजूद अब तक भारत की कैप नहीं मिली है। उन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप में मौजूदा मुख्य कोच गंभीर के मार्गदर्शन में खेले थे।

27 जुलाई को टी20 प्रारूप से होगी दौरे की शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत छोटे प्रारूप से होगी, जिसका पहला टी20 मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई और 30 जुलाई को वहीं शेष दो टी20 मैच भी खेले जाएंगे। एक दिनी सीरीज पहले एक अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब दो अगस्त को कोलम्बो में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। कोलम्बो में ही दूसरा मैच चार अगस्त को होगा और सात अगस्त को तीसरे मैच के साथ दौरे का समापन होगा।

देखा जाए तो भारतीय टीम का 2021 के बाद यह श्रीलंका का पहला सफेद गेंदों वाला द्विपक्षीय दौरा होगा। उस समय राहुल द्रविड़ स्टैंड-इन कोच थे जबकि शिखर धवन दूसरी पंक्ति की टीम की अगुआई कर रहे थे।

भारत की टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद व मोहम्मद सिराज।

भारत की एक दिन टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद व हर्षित राणा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code