1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : शिक्षक अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती का आवास घेरा, बोले – ‘सीएम योगी से बात कर न्याय दिलाएं’
यूपी : शिक्षक अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती का आवास घेरा, बोले – ‘सीएम योगी से बात कर न्याय दिलाएं’

यूपी : शिक्षक अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती का आवास घेरा, बोले – ‘सीएम योगी से बात कर न्याय दिलाएं’

0
Social Share

लखनऊ, 26 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी इस जिद पर अड़े थे कि बहन मायावती से मिलकर ही जाएंगे। उनकी यह भी मांग थी कि बहनजी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर उन्हें न्याय दिलाएं। फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप से पार्टी पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर उनसे ज्ञापन ले लिया।

बसपा सुप्रीम मायावती के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई। अभ्यर्थियों ने मायावती के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का आरोप था कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की लचर पैरवी की वजह से नियुक्ति नहीं मिल पा रही है और वे पिछले पांच वर्षों से रोजगार के लिए संघर्षरत हैं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल को सौंपा ज्ञापन

बसपा कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने ‘बहन जी न्याय करो, सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो’ जैसे नारे लगाए। ‘पीडीए को न्याय दो’ का भी नारा बुलंद किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में नोंकझोंक की नौबत आ गई। प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह समझाकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल से प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया। प्रतिनिधि मंडल की तरफ से उन्हें ज्ञापन दिया गया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आगामी 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली तारीख है। सरकार की तरफ से मजबूत पैरवी हो और अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय आए। अभ्यर्थियों ने बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल से मायावती तक बात पहुंचाने की अपील की। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।

गौरतलब है कि शिक्षक अभ्यर्थी पिछले काफी समय से सरकार के विभिन्न मंत्रियों से लेकर विपक्षी दलों के कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं। इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। रविवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘बसपा सुप्रीमो हमारी आखिरी उम्मीद हैं। बहन जी पिछड़े और दलितों की मसीहा हैं। मंचों से वह मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करती हैं कि भाजपा अच्छा काम कर रही है। हम उनके पास आए हैं कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करें और हमें न्याय दिलाएं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code