जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में कश्मीरी पंडित की घर में घुसकर हत्या
जम्मू, 15 अक्टूबर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां कस्बे में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी है। आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को उस समय गोली मार दी, जब वह अपने घर के भीतर टहल रहा था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर उसे बचा नहीं पाए और बाद में उसकी मौत हो गई।
घर में टहलते वक्त कृष्ण पूरन भट को मारी गई गोली
मारे गए कश्मीरी पंडित नागरिक की पहचान चौधरी गुंड के रहने वाले कृष्ण पूरन भट के रूप में की गई है। हमले की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण भट (अल्पसंख्यक) नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाश जारी है।
इस बीच कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) ने कहा कि हत्या केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक संदेश था कि कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है। केपीएसएस के अध्यक्ष संजय टिक्कू ने आरोप लगाया कि अधिकारी पीड़ित परिवार पर घाटी में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहे हैं।
सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा जिले में आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया
उधर उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के अस्तांगो इलाके में पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने शनिवार को एक आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगभग 18 किलोग्राम का था, जिसमें दो गैस सिलेंडर लगे हुए थे।
श्रीनगर स्थित जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि पुलिस से मिली खुफिया जानकारी और सेना द्वारा पुष्टि के आधार पर, शनिवार को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, ‘खोजी दलों को तुरंत मुस्तैद किया गया और 300 मीटर के दायरे के एक क्षेत्र की घेराबंदी कर सुबह के करीब आठ बजकर 35 मिनट पर आईईडी का पता लगा लिया गया।’ उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने बांदीपोरा-सोपोर रोड के निकट मिले आईईडी को बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया।