तहव्वुर राणा का टालमटोल वाला जवाब, पूछताछ में बोला – ‘मुंबई हमले की साजिश में मेरी कोई भूमिका नहीं’
मुंबई, 26 अप्रैल। 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य अभियुक्तों में एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा ने मुंबई अपराध शाखा की पूछताछ के दौरान साजिश में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में आतंकी राणा से मुंबई पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, लेकिन वह पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहा था और अक्सर टालमटोल वाले जवाब देता रहा।
राणा का दावा – डेविड कोलमैन हेडली साजिश रचने के लिए जिम्मेदार था
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान राणा ने 26 नवम्बर, 2008 को हुए आतंकी हमलों में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया। राणा ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया कि हमले की साजिश या इसे अंजाम देने से उसका ‘कोई संबंध’ नहीं था। उसने यह भी दावा किया कि उसके बचपन का दोस्त और आतंकी हमले में आरोपित डेविड कोलमैन हेडली साजिश करने के लिए जिम्मेदार था।
उल्लेखनीय है कि मामले में सरकारी गवाह बने हेडली ने पहले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की ओर से मुंबई समेत पूरे भारत में रेकी मिशन चलाने की बात स्वीकार की थी। पूछताछ के दौरान राणा ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के अलावा हेडली केरल भी गया था। जब उससे केरल की यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उसने दावा किया कि हेडली वहां अपने एक परिचित से मिलने गया था और राणा ने जांच अधिकारियों को उस व्यक्ति का नाम और पता भी बताया। मुंबई अपराध शाखा की एक टीम जल्द ही राणा के दावों की पुष्टि करने और उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए केरल जा सकती है।
याददाश्त खत्म होने का दिया हवाला
मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार तहुव्वर राणा ने याददाश्त खत्म होने का भी हवाला दिया और कहा कि उसे 17 वर्ष पहले हुए हमले से संबंधित कोई विशेष जानकारी याद नहीं है। यह पूछताछ एनआईए द्वारा मुंबई आतंकवादी हमलों से पहले लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा तीन वर्षों तक की गई व्यापक तैयारी की चल रही जांच का हिस्सा है।
जांच अधिकारी राणा से कई व्यक्तियों के साथ उसके कथित संबंधों के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं, जिनके नाम इंटरसेप्ट किए गए संचार में सामने आए थे। इनमें अब्दुर रहमान हाशिम सैयद, साजिद मजीद, इलियास कश्मीरी और जकी-उर-रहमान लखवी शामिल हैं – जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 26/11 की साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस भयावह हमले में 166 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
पाकिस्तानी सेना के मेडिकल कोर के पूर्व अधिकारी तहव्वुर राणा को मुंबई आतंकी हमले में न्याय का सामना करने के लिए हाल ही में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
