राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने आईओए तदर्थ पैनल को बताया – आंदोलनरत पहलवानों को ट्रायल्स में छूट देने से कुश्ती बिरादरी खफा
नई दिल्ली, 29 जून। देश के शीर्ष कुश्ती प्रशिक्षकों गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के तदर्थ पैनल को बताया कि प्रदर्शनकारी छह पहलवानों को एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में छूट देने के फैसले से कुश्ती बिरादरी नाराज है। उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का कामकाज आईओए का तदर्थ पैनल […]