भारतीय महिलाओं की एक और बड़ी जीत में हरलीन देओल का पहला शतक, वेस्टइंडीज ने एक दिनी सीरीज भी गंवाई
वडोदरा, 24 दिसम्बर। मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिलाओं का समग्र पराक्रम नवी मुंबई के बाद यहां वडोदरा में भी जारी है। इस क्रम में मध्यक्रम बल्लेबाज हरलीन देओल ने मंगलवार को जहां करिअर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (115 रन, 103 गेंद, 16 चौके) जड़ा वहीं जबर्दस्त फॉर्म में चल रहीं ओपनर स्मृति मंधाना सहित […]