योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 : ओलम्पिक चैम्पियनद्वय विक्टर एक्सेलसेन और एन से यंग ने जीते एकल खिताब
नई दिल्ली, 19 जनवरी। पेरिस ओलम्पिक चैम्पियनद्वय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने रविवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनडोर हॉल में संपन्न योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 में पुरुष व महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिए। उल्लेखनीय है कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की […]