कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत विजेता पराड़कर एकादश बाहर, रोमांचक जीत से विद्या भास्कर एकादश फाइनल में
वाराणसी, 24 दिसम्बर। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत यहां खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब कप्तान विनय शंकर सिंह ने जरूरत के वक्त निर्णायक पारी (48 रन, 47 गेंद, तीन चौके) पारी खेली और विद्या भास्कर एकादश ने पांच […]