मणिपुर: थौबल में सुरक्षाबलों के हाथ लगा गोला-बारूद का जखीरा
इंफाल, 5 दिसंबर। मणिपुर के थौबल जिले में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि बुधवार को फुगी चिंग न्गामुखोंग क्षेत्र में तलाश के दौरान 16 आग्नेयास्त्र, छह 36एचई ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, गोलाबारूद और […]