पेरिस ओलम्पिक : पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना-बालाजी की पराजय के साथ टेनिस में भारतीय अभियान समाप्त
पेरिस, 29 जुलाई। एटीपी टूर की युगल रैंकिंग में विश्व नंबर चार रोहन बोपन्ना व उनके जोड़ीदार एन. श्रीराम बालाजी की पुरुष युगल के पहले दौर में पराजय के साथ ही पेरिस ओलम्पिक खेलों के टेनिस मुकाबलों में भारत की पदक की आस टूट गई। इसके पहले दिन में देश के शीर्षस्थ एकल खिलाड़ी सुमित […]