टी20 सीरीज : किशन के पहले सैकड़े के बाद अर्शदीप व अक्षर ने कीवियों को दबोचा, टीम इंडिया ने 4-1 से किया समापन
तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी। क्रिकेट के फटाफट संस्करण में ईशान किशन के बल्ले से निकले ताबड़तोड़ पहले शतकीय प्रहार (103 रन, 43 गेंद, 10 छक्के, छह चौके) के बाद पेसर अर्शदीप (5-51) व खब्बू स्पिनर अक्षर पटेल (3-33) ने कीवियों को दबोच कर रख दिया। बस फिर क्या था, टीम इंडिया शनिवार को यहां खेले गए […]
