गुजरात : सूरत के उद्योगपति पीयूषभाई ने राज्य के 7500 किसानों को 7500 रुपये देने की घोषणा की
अहमदाबाद, 9 नवम्बर। सूरत के एक उद्योगपति और समाजसेवी पीयूषभाई भूराभाई देसाई ने राज्य में बेमौसम बारिश से पीड़ित किसानों के लिए सहायता की घोषणा की है। दरअसल, सूरत में ‘हीराबा नो खामकर’ अभियान के तहत छात्राओं को शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां पीयूषभाई ने किसानों को […]
