सूडान में सेना ने आरएसएफ को दिया एक और बड़ा झटका, ओबेद की घेराबंदी तोड़ी; वित्त मंत्री ने भी सराहा
खार्तूम, 24 फ़रवरी । सैन्य प्रवक्ता नबील अब्दुल्ला ने कहा कि सेना ने व्हाइट नाइल प्रांत में आरएसएफ को उसके अंतिम गढ़ से भी खदेड़ दिया। इससे पहले अप्रैल 2023 में सूडान में सेना और आरएसएफ के बीच बढ़ते तनाव के बाद युद्ध शुरू हो गया था। इसके बाद से सूडान में युद्ध और अराजकता […]
