सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन : त्रीसा व गायत्री ने बचाई महिला युगल उपाधि, पूर्व चैम्पियन श्रीकांत फाइनल में हारे
लखनऊ, 30 नवम्बर। गत चैम्पियन त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने रविवार को यहां जापान की काहो ओसावा व माई तानाबे को तीन गेमों के संघर्ष में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट में महिला युगल उपाधि बचा ली। लेकिन 2016 के चैम्पियन किदांबी श्रीकांत का पुरुष एकल खिताब दोहराने का नौ […]
