ICC महिला विश्व कप : भारत का अभियान शुरू, अमनजोत व दीप्ति की शतकीय भागीदारी के बाद स्पिनरों के जाल में फंसा श्रीलंका
गुवाहाटी, 30 सितम्बर। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार की रात अमनजोत कौर (58 रन, 56 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और दीप्ति शर्मा (53 रन, 53 गेंद, तीन चौके) के जिम्मेदाराना अर्धशतकीय प्रहारों एवं नाजुक वक्त पर उनके बीच निभी शतकीय भागीदारी के बाद स्पिनरों के फिरकी जाल में श्रीलंका उलझ गया। इसका परिणाम यह […]
