भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, पांचवें व अंतिम टी20 मैच में भी श्रीलंका परास्त
तिरुवनंतपुरम, 30 दिसम्बर। कप्तान हरमनप्रीत कौर के जिम्मेदाराना अर्धशतक (68 रन, 43 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) के बाद गेंदबाजों की कसावट से भारत ने मंगलवार को यहां पांचवें व अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को 15 रनों से हराने के साथ क्लीन स्वीप हासिल कर लिया। India secure a commanding […]
