आईपीएल-18 : विस्फोटक शतक से ईशान किशान का SRH के साथ पदार्पण, गत उपजेता टीम की राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत
हैदराबाद, 23 मार्च। बिहारी बाबू ईशान किशन ने रविवार को यहां उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विस्फोटक शतकीय प्रहार (नाबाद 106 रन, 47 गेंद, छह छक्के, 11 चौके) से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ पदार्पण किया और गत उपजेता टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों की बड़ी जीत के सहारे टाटा […]