ऑपरेशन सिंधु : ईरान से 310 भारतीय नागरिकों को लेकर लौटी चौथी स्पेशल फ्लाइट, अब तक 827 भारतीय वतन लौटे
नई दिल्ली, 21 जून। इजराइल के साथ छिड़े संघर्ष के बीच ईरान से शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत चौथी विशेष उड़ान नई दिल्ली पहुंची, जिसमें 310 भारतीय सवार थे। इसके साथ ही ईरान से अब तक 827 भारतीय वतन लौट आए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘मशहद […]
