WTC फाइनल : शतकवीर मार्करम व कप्तान बावुमा ने पलटी बाजी, दक्षिण अफ्रीका खिताबी जीत की देहरी पर
लंदन, 13 जून। ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर गेंदबाजों के वर्चस्व वाले पहले दिनों में जहां कुल 14 विकेटों का पतन देखने को मिला था वहीं शुक्रवार को शतकवीर ओपनर एडेन मार्करम (नाबाद 102 रन, 159 गेंद, 11 चौके) व कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 65 रन, 121 गेंद, पांच चौके) की खूंटागाड़ बल्लेबाजी ने एकदम से […]
