नगालैंड : धनसारी-शेखूवी रेलवे लाइन पर 118 वर्षों बाद राज्य को दूसरा रेलवे स्टेशन मिला
कोहिमा, 27 अगस्त। नगालैंड के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब दीमापुर रेलवे स्टेशन के अलावा 118 वर्षों के अंतराल बाद राज्य को धनसारी-शेखूवी रेलवे लाइन पर दूसरा रेलवे स्टेशन मिल गया। दीमापुर रेलवे स्टेशन की शुरुआत 1903 में हुई थी। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शेखूवी रेलवे स्टेशन से पहली यात्री रेलगाड़ी […]