पेरिस ओलम्पिक : प्रणय को हरा लक्ष्य सेन अंतिम 8 में, सात्विक-चिराग की जोड़ी पदक दौड़ में नहीं पहुंच सकी
पेरिस, 1 अगस्त। पेरिस ओलम्पिक खेलों के बैडमिंटन मुकाबलों में गुरुवार को दो भारतीयों की आपसी टक्कर हुई, जिसमें अनुभव पर युवा जोश भारी पड़ा और लक्ष्य सेन ने सीनियर सहयोगी एचएस प्रणय को सीधे गेमो में हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की BWF विश्व […]