मलेशिया ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन व आयुष शेट्टी पुरुष एकल के दूसरे दौर में, मालविका की चुनौती टूटी
कुआलालम्पुर, 6 जनवरी। भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद नए सत्र की श्रेष्ठ शुरुआत की और सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को तीन गेमों तक खिंचे कड़े संघर्ष में परास्त कर पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह […]
