मणिपुर : इम्फाल ईस्ट के इथम में गतिरोध समाप्त, सेना जब्त किए गए हथियारों के साथ रवाना
इम्फाल, 25 जून। इम्फाल ईस्ट के इथम गांव में महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच गतिरोध के बाद सेना ने नागरिकों की जान जोखिम में न डालने का ‘परिपक्व फैसला’ लिया और बरामद किए गए हथियारों व गोला-बारूद के साथ वहां से हट गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। […]