DRDO की एक और उपलब्धि : एक ही लॉन्चर से दो ‘प्रलय’ मिसाइलों का साल्वो लॉन्च
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम जोड़ी, जब उसने एक ही लॉन्चर से दो ‘प्रलय’ मिसाइलों का सल्वो प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया। एक ही लॉन्चर से तेजी से एक के बाद एक प्रलय मिसाइल के दो प्रक्षेपण अंजाम दिए गए। ठोस ईंधन आधारित […]
