फ्रेंच ओपन टेनिस : राफेल नडाल रोलां गैरों पर रिकॉर्ड 14वें खिताब से एक कदम दूर, चोटिल ज्वेरेव ने बीच में मैच छोड़ा
पेरिस, 3 जून। स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने शुक्रवार को यहां रोलां गैरों की लाल बजरी की सतह पर रिकॉर्ड 14वीं बार वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी फ्रेंच ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जब रोमांचक व संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल के दौरान जर्मन कद्दावर एलेक्जेंडर ज्वेरेव के दाएं टखने में चोट लग […]