खुदरा महंगाई दर लगातार दूसरे माह 4 फीसदी से कम, अगस्त में 3.65 प्रतिशत पर
नई दिल्ली, 12 सितम्बर। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित भारत की खुदरा महंगाई दर लगातार दूसरे माह चार फीसदी से नीचे दर्ज की गई है। अगस्त महीने में खुदरा महंगाई थोड़ी हालांकि बढ़कर 3.65 फीसदी हो गई है। जुलाई, 2024 में यह 3.6 फीसदी थी जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 6.83 फीसदी थी। […]