टाटा आईपीएल : स्मिथ-शाहरुख ने डुप्लेसी-कोहली के प्रयासों पर पानी फेरा, पंजाब किंग्स से हारा आरसीबी
मुंबई, 27 मार्च। ओडीन स्मिथ (नाबाद 25 रन, आठ गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और शाहरुख खान (नाबाद 24 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने नाजुक वक्त पर मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों पर 52 रनों की अटूट साझेदारी से दो दिग्गजों – फाफ डुप्लेसी व विराट कोहली […]