पीएलआई 2.0 और आईटी हार्डवेयर क्रांति : 18 महीनों में 10,000 करोड़ रुपए का उत्पादन और 3,900 नौकरियां
नई दिल्ली, 13जनवरी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को चेन्नई में भारतीय कंपनी सिरमा एसजीएस की अत्याधुनिक लैपटॉप असेंबली लाइन का उद्घाटन किया। नई असेंबली लाइन में शुरू में सालाना 100,000 लैपटॉप का उत्पादन होगा, जिसकी निर्माण क्षमता अगले 1-2 वर्षों में बढ़कर 10 लाख तक हो जाएगी। यह पहल […]