‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया’, ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का यह सही वक्त नहीं : धर्मेंद्र प्रधान
अहमदाबाद, 7 जून। ठेठ भाषा में एक कहावत है –‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया।’ कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ यही हाल इस समय देश का है, जहां केंद्र सरकार की आमदनी कम हो गई है और विभिन्न मदों में खर्च बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें निकट भविष्य में कम नहीं […]
