मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : एचएस प्रणय ने जीता बीडल्यूएफ वर्ल्ड टूर का अपना पहला खिताब
कुआलालंपुर, 28 मई। भारत के अनुभवी शटलर एचएस प्रणय ने रविवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रेष्ठता सिद्ध की और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का अपना पहला खिताब जीत लिया। इसके साथ ही प्रणय भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए, जिन्होंने मलेशियाई मास्टर्स की एकल उपाधि जीती। .@PRANNOYHSPRI wins #MalaysiaMasters2023 🏸 […]