मलेशिया ओपन बैडमिंटन : प्रणय व मालविका प्री क्वार्टरफाइनल में, दो मिश्रित युगल जोड़ियां भी आगे बढ़ीं
कुआलालम्पुर, 8 जनवरी। BWF रैंकिंग में 26वें नंबर के अनुभवी भारतीय शटलर एचएस प्रणय और देश की उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने बुधवार को यहां पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष व महिला एकल के शुरुआती मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत के लिए तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव […]