पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन, UAE ने दान में दी है BAPS मंदिर के लिए जमीन
अबू धाबी, 14 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पत्थरों से निर्मित पहले हिन्दू मंदिर का बुधवार को उद्घाटन किया। दुबई-अबू धाबी शेख जाएद हाईवे पर अल रहबा के समीप स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से करीब 27 एकड़ जमीन पर इन हिन्दू मंदिर का निर्माण कराया गया है। करीब […]