रामलला के ‘सूर्य तिलक’ की तस्वीरें देख भाव-विभोर हुए पीएम मोदी, जूता उतारकर टैब पर देखा वीडियो
नलबाड़ी (असम), 17 अप्रैल। रामनवमी के अवसर पर आज अयोध्या स्थित भव्वय राम मंदिर में रामलला का ‘सूर्य तिलक’ किया गया। यह अद्भुत अवसर था, जब दर्पण और लेंस से युक्त एक व्यापक सिस्टम द्वारा यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस सिस्टम के द्वारा सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंचीं। रामनवमी के मौके […]