स्टॉक मार्केट ऑपरेटर केतन पारेख फिर सेबी के निशाने पर, मार्केट रेगुलेटर ने किया फ्रंट रनिंग घोटाले का खुलासा
मुंबई, 2 जनवरी। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक मार्केट ऑपरेटर केतन पारेख को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए फ्रंट रनिंग घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें पारेख की भी भूमिका रही है। केतन पारेख और सिंगापुर के ट्रेडर रोहित सलगांवकर वर्ष 2000 में हुए एक घोटाले में जेल भी जा […]