पराड़कर जी की जयंती पर बोलीं डॉ. नीरजा माधव – ‘हिन्दी सुरक्षित रहेगी तो देश भी सुरक्षित रहेगा’
वाराणसी, 27 अक्टूबर। ख्यातिनाम साहित्यकार डॉ॰ नीरजा माधव ने कहा है कि हिन्दी सुरक्षित रहेगी तो देश भी सुरक्षित रहेगा और तभी हिन्दी साहित्य के साथ-साथ हिन्दी पत्रकारिता भी जीवंत बनी रहेगी। उन्होंने स्वातंत्र्यपूर्व हिन्दी पत्रकारिता के युगपुरुष संपादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर जी की जयंती (सूर्य षष्ठी) पर सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित […]
