सरकार ने निमेसुलाइड व पैरासिटामोल सहित 14 एफडीसी दवाओं पर लगाया बैन, कहा – इनका चिकित्सीय औचित्य नहीं
नई दिल्ली, 3 जून। केंद्र सरकार ने निमेसुलाइड और घुलनशील पैरासिटामोल गोलियों एवं क्लोफेनिरामाइन मैलेट तथा कोडीन सिरप सहित 14 एफडीसी दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का कहना है कि इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए ‘जोखिम’ भरी हो सकती हैं। ‘फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन’ (एफडीसी) वाली […]