पुणे टेस्ट : टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा, सैंटनर व लाथम ने प्रबल कीं न्यूजीलैंड की उम्मीदें
पुणे, 25 अक्टूबर। बेंगलुरु में कीवी पेसरों के सामने पस्त टीम इंडिया का यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में फेंका गया स्पिन दांव पहले दिन तो वॉशिंगटन सुंदर के सहारे असरकारक दिखा, लेकिन शुक्रवार को मिचेल सैंटनर (7-53) की अगुआई में मेहमान स्पिनरों ने उसी अस्त्र से भारतीय बल्लेबाजों को फंसा दिया। फिर विपक्षी […]