यूपी ATS की गिरफ्त में दो ISI एजेंट – मो. हारून दिल्ली में पकड़ा गया, तुफैल वाराणसी से गिरफ्तार
नई दिल्ली / वाराणसी, 22 मई। यूपी एटीएस ने पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर देश विरोधी कार्य और पाकिस्तान के लिए जासूसी में लिप्त दो ISI एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद हारून और वाराणसी के दोषीपुरा (जैतपुरा) निवासी तुफैल के रूप में हुई है। हारून पाकिस्तान उच्चायोग […]
