हांगझू एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना व ऋतुजा भोसले की जोड़ी मिश्रित युगल टेनिस के फाइनल में
हांगझू, 29 सितम्बर। रामकुमार रामनाथन व साकेत माइनेनी को भले ही एशियाई खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन टेनिस मुकाबलों में भारत की स्वर्ण पदक की आस अब भी बनी हुई है क्योंकि रोहन बोपन्ना व ऋतुजा भोसले ने मिश्रित युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। Recap⏮️: […]