इजराइल ने अब हिजबुल्लाह के ड्रोन चीफ मुहम्मद सरूर को उड़ाया, बेरूत पर मिसाइलों का कहर
तेल अवीव, 26 सितम्बर। इजराइन ने गुरुवार को एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर जबर्दस्त हमले किए और इजराइल के आर्मी रेडियो के अनुसार ताजा हमलों में हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट के प्रमुख मुहम्मद सरूर को निशाना बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस हमले में मुहम्मद सरूर मारा गया है। […]