हांगझू एशियाई खेल : अजेय भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को भी 12-0 से धराशायी किया
हांगझू, 2 अकटूबर। एशियाई खेलों में अपने चौथे स्वर्ण पदक के लिए प्रयासरत भारतीय हॉकी टीम ने यहां हांगझू में अपना श्रेष्ठ पराक्रम जारी रखते हुए सोमवार को बांग्लादेश को भी 12-0 से धोकर रख दिया और लगातार पांचवीं जीत के सहारे पूल ए में शीर्षस्थ रहते हुए सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। Zidd […]