यूपी महिला आयोग का प्रस्ताव – सिर्फ महिला दर्जी ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम व योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक
लखनऊ, 8 नवम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के एक हालिया प्रस्ताव पर यदि अमल हुआ तो सिलाई के लिए महिलाओं के कपड़ों के नाप लेने का काम सिर्फ महिला दर्जी ही करेंगी तथा महिलाओं के तमाम जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षकों की तैनाती अनिवार्य होगी। आयोग की 28 अक्टूबर को यहां हुई […]