यूक्रेन : यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर बढ़ा खतरा, करीब के बाशिंदों को बांटी जा रहीं आयोडिन की गोलियां
कीव, 28 अगस्त। यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट गोलाबारी के बीच संयंत्र से संभावित विकिरण रिसाव के खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को आरोप लगाया कि रूसी सेनाओं ने जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार यूक्रेन के कब्जे […]