आयुष मंत्रालय ने एआईआईए गोवा में शुरू किया देश का पहला एकीकृत न्यूरो पुनर्वास केंद्र ‘प्रयास’
नई दिल्ली, 26 सितम्बर। आयुष मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) गोवा में अपनी तरह का पहला एकीकृत न्यूरो-पुनर्वास केंद्र ‘प्रयास’ शुरू किया है। यह बहु-विषयक केंद्र आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी, योग, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी और आधुनिक बाल चिकित्सा को एक ही छत के नीचे लाता है। इसे विशेष रूप से तंत्रिका संबंधी और विकासात्मक […]
