एशियाई कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने 4 रजत सहित 9 पदक जीते
बिश्केक, 17 अप्रैल। भारतीय पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिश्केक में संपन्न एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में चार रजत व पांच कांस्य सहित नौ पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया। भारत की ओर से रजत पदक जीतने वाले पहलवानों में अंडर-20 एशियाई चैम्पियन उदित ( फ्रीस्टाइल, 57 किग्रा वर्ग), 23 वर्षीया राधिका (68 किग्रा), अंजू […]