ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की बड़ी जीत में विहान का शतक, सुपर सिक्स मैच में जिम्बाब्वे 204 रनों से पस्त
बुलावायो, 27 जनवरी। विहान मल्होत्रा के दमदार सैकड़े (नाबाद 109 रन, 107 गेंद, सात चौके) और अभिज्ञान कुंडू (61 रन, 62 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व ओपनर वैभव सूर्यवंशी (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने ICC अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्सेज चरण में […]
