ICC महिला विश्व कप : जेमिमा रॉड्रिग्स के करिश्माई शतक से भारत का जबर्दस्त उलटफेर, चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर तीसरी बार फाइनल में
नवी मुंबई, 30 अक्टूबर। मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने जरूरत के वक्त न सिर्फ करिश्माई शतक (नाबाद 127 रन, 134 गेंद, 14 चौके) ठोका वरन अंत तक क्रीज पर टिकते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन, 88 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों संग उनकी बहुमूल्य भागीदारियों का यह नतीजा यह हुआ कि […]
