ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : स्पिनर्स की मारक गेंदबाजी के बाद कमलिनी का नाबाद पचासा, गत चैम्पियन भारत फाइनल में
कुआलालम्पुर, 31 जनवरी। पारुनिका सिसोदिया (3-21) की अगुआई में तीन वामहस्त स्पिनरों की मारक गेंदबाजी के बाद सलामा बल्लेबाज जी. कमलिनी ने नाबाद पचासा (56 रन, 50 गेंद, आठ चौके) जड़ने के साथ गत चैम्पियन भारत का काम आसान कर दिया, जिसने शुक्रवार को यहां एकतरफा सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर अपना […]