भारत में कोरोना संकट : 81 दिनों के बाद नए संक्रमितों की संख्या 60 हजार से कम, एक्टिव रेट 2.44%
नई दिल्ली, 20 जून। कोविड-19 की आशंकित तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों के बीच देश में दूसरी लहर का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। इस क्रम में 81 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 60 हजार से कम 58,419 दर्ज की गई जबकि देश में इलाजरत मरीजों की दर भी अब घटकर कुल […]
